देवभूमि हिमाचल को नशामुक्त बनाने का सपना आखिर कैसे पूरा होगा, जब बाड़ ही खेत को खाने लगे? नशे के खिलाफ चल रही जंग में बिलासपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने न केवल सिस्टम को चौंका दिया है, बल्कि खाकी वर्दी की साख पर भी गहरा सवाल खड़ा कर दिया है। जिस पुलिस पर समाज को नशा मुक्त करने की जिम्मेदारी है, उसी महकमे का एक कर्मचारी चिट्टे के साथ पकड़ा गया है।
मामला बिलासपुर के सदर थाना क्षेत्र का है। नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी राजेश पराशर की अगुवाई में पुलिस की टीम सुंगल में नाके पर मुस्तैद थी। हर आने-जाने वाली गाड़ी की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध गाड़ी नाके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने जब गाड़ी रोकी तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि इस जांच में उन्हें अपने ही विभाग का एक कर्मचारी नशे के साथ मिलने वाला है। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस ने 2.85 ग्राम चिट्टा और 17,500 रुपए की नकदी बरामद की, लेकिन पुलिसवालों के पैरों तले जमीन तब खिसक गई, जब आरोपियों की पहचान उजागर हुई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक का नाम विशाल है, जो खुद पुलिस विभाग का कर्मचारी है और वर्तमान में विजिलैंस विंग (सतर्कता विभाग) में बतौर ड्राइवर तैनात है। विजिलैंस, जिसका काम ही भ्रष्टाचार और अपराध पर नजर रखना है, उसका ही कर्मचारी नशे के दलदल में फंसा मिला। वहीं, उसका साथी सुरेंद्र बिजली बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। ये दोनों सरकारी मुलाजिम, जिन पर समाज की सेवा का जिम्मा था, वे नशे का जहर ढो रहे थे।
बिलासपुर के एसपी संदीप धवल ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने साफ किया कि अपराधी चाहे कोई भी हो, वर्दी वाला या आम नागरिक, कानून की नजर में सब बराबर हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब इस नैटवर्क की गहराई तक जाने की कोशिश कर रही है।
बिलासपुर पुलिस की यह कार्रवाई काबिले तारीफ है कि उसने अपने ही विभाग के कर्मचारी को बख्शा नहीं, लेकिन यह घटना एक चिंताजनक तस्वीर भी पेश करती है। जब सरकारी विभागों के अंदर बैठे लोग ही नशे के कारोबार में संलिप्त होंगे, तो ‘उड़ता हिमाचल’ को रोकने की राह कितनी कठिन होगी? यह गिरफ्तारी एक चेतावनी है कि नशा अब समाज की जड़ों के साथ-साथ सिस्टम की जड़ों को भी खोखला करने लगा है।







