वेब स्टोरी

ई-पेपर

लॉग इन करें

हिमाचल: कुल्लू के भुंतर में देह व्यापार का पर्दाफाश, महिला सहित होटल मैनेजर गिरफ्तार, नेपाली युवती रैस्क्यू

पर्यटन के लिए विश्व विख्यात हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों में अनैतिक गतिविधियों ने एक बार फिर देवभूमि को शर्मसार किया है। कुल्लू जिले के भुंतर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नेपाली मूल की युवती को सुरक्षित रैस्क्यू किया गया है।

भुंतर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मेला ग्राऊंड के पास स्थित एक होटल में पर्यटन की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और बीती रात होटल में छापेमारी की। तलाशी के दौरान होटल के एक कमरे से अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की पुष्टि हुई।

पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान एक नेपाली युवती को होटल के कमरे से बरामद किया गया है। पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि युवती को बहला-फुसलाकर इस दलदल में लाया गया था या उसकी मजबूरी का फायदा उठाया गया। पीड़िता को पुलिस संरक्षण में ले लिया गया है।

इस मामले में  पुलिस ने भुंतर थाने में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह खंगाल रही है कि इस रैकेट के तार प्रदेश के अन्य जिलों से तो नहीं जुड़े हैं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पर्यटन की आड़ में ऐसे धंधे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, चाहे दोषी स्थानीय हों या बाहरी।

Desk
Author: Desk

Leave a Comment

और पढ़ें
और पढ़ें
error: Content is protected !!